Thursday, October 9, 2025
Homeक्षेत्रीय खबरतहसील के चर्चित लेखपाल पर घूसखोरी का लगा आरोप एसडीम ने दिए...

तहसील के चर्चित लेखपाल पर घूसखोरी का लगा आरोप एसडीम ने दिए जांच के आदेश

तहसील के चर्चित लेखपाल पर घूसखोरी का लगा आरोप एसडीम ने दिए जांच के आदेश

जमानियां (गाजीपुर) : स्थानीय तहसील के चर्चित लेखपाल रमेश सोनकर पर फिर मोहम्मदपुर गांव निवासी शैलेश कुमार ने फाट बांट का का रिपोर्ट जमा करने के लिए दस हजार रुपया मांगने का
आरोप लगाया है।बताया कि इससे पूर्व कागज बनाने के लिए लेखपाल ने 35 हजार ले चुका है।थाना दिवस में एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल की शिकायत किया है।
मोहम्मदपुर गांव निवासी शैलेश कुमार ने बताया कि एसडीएम न्यायिक के न्यायलय से गाटा संख्या 333 का
फाट बांट का आदेश बीते मार्च 25 में हो गया था तथा 20 अप्रैल तक इसकी रिपोर्ट भी लेखपाल से मांगी गई थी।आरोप है कि लेखपाल ने फाट का कागज बनाने के लिए पहले 50 हजार रुपया की मांग की थी लेकिन रुपया देने में असमर्थता जताया तो लेखपाल ने कहां की रुपया नहीं देंगे तो फाट बांट का कागज नहीं बन पाएगा और मैं यथास्थिति का कागज बनाकर न्यायलय में बनाकर दे दूंगा नहीं तो 35 हजार ही दीजिये। लेखपाल द्वारा आवास पर बुलाने पर उनको पहले दो हजार ,फिर आठ हजार ,फिर बीस हजार व पांच हजार लिए है।जिसका ऑडियो भी लेखपाल से रुपया के संबंध में हुए वार्ता का भी है।लेकिन अब पुनः दस हजार रुपये की मांग न्यायलय में रिपोर्ट को जमा करने के लिए लेखपाल रमेश सोनकर मांग कर रहे है।पैसा नहीं देने पर रिपोर्ट जमा नहीं करने की बात कही है।इसकी जानकारी थाना दिवस एसडीएम ज्योति चौरसिया को दिए है। इस बारे में जब एसडीम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जाएगी।

पैसा लेने के मामले में लेखपाल हो चुका है निलंबित

तहसील क्षेत्र के कुसी गांव में तैनाती के दौरान लेखपाल रमेश सोनकर का एक महिला से पैसा लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।वीडियों की जांच के बाद लेखपाल को 9 जुलाई 2024 को तत्कालीन तहसीलदार देवेंद्र यादव ने निलंबित कर दिया था। लेखपाल रमेश सोनकर इससे पूर्व सैदपुर तहसील के बरहपुर गांव के लेखपाल के पद पर तैनात थे बीते 7 दिसंबर 2021 बुधवार की शाम एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने लेखपाल को जेल भेज दिया था।दो वर्ष बाद बहाल होने पर लेखपाल को स्थानीय तहसील में तैनाती हुई।इसके बाद कुसी गांव मिला।जहां लेखपाल का एक महिला से घुस लेते हुए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही थी।पुनः लेखपाल पर रुपया लेने का आरोप लगा है।

संबंधित खबर

Most Popular

Recent Comments

error: कॉपी करने की कोशिश ना करें, धन्यवाद !